Saturday, July 27, 2024
HomeमनोरंजनNawazuddin Siddiqui के डिप्रेशन बयान पर शिविन नारंग-जैस्मिन भसीन ने किया रिएक्ट,...

Nawazuddin Siddiqui के डिप्रेशन बयान पर शिविन नारंग-जैस्मिन भसीन ने किया रिएक्ट, बोले- ‘ये गांव, शहर, पढ़े-लिखे या अनपढ़…’

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जोगीरा सारा रा रा को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एक्टर कि यह फिल्म तो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ समय पहले डिप्रेशन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि डिप्रेशन गांव में नहीं होता ये शहरों की चीज है। अब इस पर टीवी एक्टर शिविन नारंग और जैस्मिन भसीन ने रिएक्ट किया है।

जन्मदिन:जैस्मिन भसीन ने रिजेक्शन से तंग आकर की थी आत्महत्या की कोशिश, जानिए उनके कुछ दिलचस्प राज - Happy Birthday Jasmine Bhasin She Talk About Not Getting Work In Industry ...

जैस्मिन भसीन ने किया रिएक्ट

जैस्मिन ने नवाज की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, ‘डिप्रेशन यूनिवर्सल है। ये गांव, शहर, पढ़े-लिखे या अनपढ़, कहीं भी और किसी को भी हो सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, केवल रिएक्शन अलग हो सकता है। सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन डिप्रेशन को गांव या शहर से जोड़कर नहीं देखा जाता है।’ आगे उन्होंने कहा- ‘हम जैसे लोग जो महानगरों में रहते हैं, हमें इसके बारे में ज्यादा पता है क्योंकि इसकी चर्चा ज्यादा होती है, लेकिन डिप्रेशन हर जगह होता है। मेरे पास मेरी अपनी मां का एक मामला है, जिसमें सालों तक उन्हें नहीं पता था कि उन्हें डिप्रेशन है।’

Shivin Narang - IMDb

शिविन नारंग ने भी दिया रिएक्शन

एक्टर शिविन नारंग ने कहा- ‘जब गांव और शहर की बात हो, तो मैंने दोनों जगह से डिप्रेशन के केस आते देखे हैं। मैंने देखा है कि दोनों जगह के लोग इससे स्ट्रगल कर रहे होते हैं। शहरों में लोग इसे लेकर ज्यादा अवेयर हैं। यहां बहुत डॉक्टर्स हैं जिनसे इसके बारे में बात की जा सकती है। काउंसलिंग की जा सकती है। इससे डील करने के ऑप्शन है। वहीं गांवों में इसे अभी भी नजरअंदाज किया जाता है। डिप्रेशन एक बीमारी है, इसका शहर और गांव से कोई लेना देना नहीं है।’

Nawazuddin Siddiqui on 'depression' and why Indians live in denial of mental health crisis

डिप्रेशन पर नवाज ने कही थी ये बात

नवाजुद्दीन ने कहा था, ‘मैं एक ऐसी जगह से आया हूं जहां, अगर मैं अगर अपने पापा को बताता कि मैं डिप्रेशन में फील कर रहा हूं, तो वो मुझे एक जोरदार थप्पड़ मार देते। डिप्रेशन वहां नहीं था, किसी को भी नहीं होता वहां डिप्रेशन, सब खुश हैं। लेकिन मैंने शहर आने के बाद एंग्जायटी, डिप्रेशन, बाइपोलर के बारे में जाना।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular