Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShaheen Afridi: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद बेटे से मिलकर भावूक...

Shaheen Afridi: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद बेटे से मिलकर भावूक हुए शाहीन शाह अफरीदी, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हाल ही पिता बने हैं। शाहीन के घर शनिवार को बेटे ने जन्म लिया। बेटे की खुशी में शाहीन ने सोशल मीडिया पर काफी भावूक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। खास बात यह है कि शाहीन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी अनसा से शादी की है। दोनों की शादी तीन फरवरी 2023 को हुई थी। एक दिन पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

हाथ पकड़ते हुए फोटो की पोस्ट

शाहीन ने एक्स पर अपने बेटे का हाथ पकड़ते हुए एक फोटो पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि 24 तारीख को उनकी जिंदगी बदल गई थी। उन्होंने लिखा, “इस पल ने सब कुछ बदल दिया। मेरा दिल भर गया है और मेरा जीवन काफी बेहतर हो गया है। 24/08/2024 हमेशा हमारे लिए खास रहेगा। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है मेरे बेटे अलियार अफरीदी।”

शाहीन ने आगे लिखा, “दर्द सहन करने के लिए मैं मेरी पत्नी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। वह हमारे छोटे से परिवार का सपोर्ट सिस्टम है। हमें जो दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं मैं उनके लिए सभी का आभारी हूं। अपनी दुआओं में मेरे छोटे से परिवार का याद रखना।”

Screenshot 2024 08 26 163143

बेटे का नाम अली यार रखा | Shaheen Afridi

बता दें कि शाहीन और अंशा ने अपने बेटे का नाम अली यार रखा है। बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान शाहीन अफरीदी ने विकेट चटकाया। उन्‍होंने यह विकेट अपने बेटे को डेडिकेट किया। शाहीन अफरीदी ने हसन महमूद को मोहम्‍मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्‍होंने बच्‍चे को गोद में लेकर झुलाने वाला सेलिब्रेशन किया।

ये भी पढ़ें: Shaheen shah afridi : साली ने जीजा को लेकर उठाए सवाल, पिता शाहीद ने दिया जवाब

- Advertisment -
Most Popular