Sarfraz Nawaz on Team India : कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम में पिछले कुछ समय में लगातार कई बदलाव हुए हैं। इसको लेकर कई बड़े सवाल भी खड़े हुए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर सात पर उतरे थे। वहीं, विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे मैच से इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया। ये बदलाव उस समय हुए जब वर्ल्ड कप में कुछ ही समय बचा हुआ है। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सरफराज नवाज ने भारतीय टीम पर तंज कसा है और माइंड गेम खेला है।
पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में ज्यादा व्यवस्थित
दरअसल, सरफराज ने शुक्रवार को लाहौर में मीडियो से बातचीत करते हुए भारतीय टीम को कमजोर बताया है। उन्होनें कहा,
“पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है। भारतीय टीम इन प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले अभी तक अपना अंतिम कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई है।“ उन्होंने कहा, “कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है।”
भारत के पास ट्रॉफी जीतने का रहेगा दबाव – नवाज
सरफराज ने इसके साथ यह भी कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा। उन्होंने कहा, “जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है जिससे कि दबाव बनता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।“
तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान टीम में दे चुके हैं अपनी सेवा
74 साल के सरफराज नवाज एक तेज गेंदबाज रह चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1969 से लेकर 1984 तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 117 विकेट हैं जबकि वनडे में उन्होंने 63 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार, क्या तिलक वर्मा खत्म करेंगे ये मसला ?