Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समाप्ति के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह चोटिल हैं और फिलहाल रिहैब से गुजर रहे हैं। मालूम हो कि अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जहां बुमराह का फिट होना बहुत जरुरी है। हाल ही में वह कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में दिखाई दिए थे। अब भारत के पूर्व दिग्गज व कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बुमराह को लेकर बड़ी बात कह दी है।
बुमराह की तुलना दिलीप कुमार से
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘डीप प्वाइंट’ में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपलब्धियों को लेकर चर्चा में पूर्व भारतीय बैटर संजय मांजरेकर ने उनकी तुलना बॉलीवुड आइकन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से कर दी। संजय मांजरेकर ने एक पुरानी बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया एक बार एक्टर आमिर खान के साथ मुलाकात क दौरान उन्होंने दिलीप कुमार को लेकर चर्चा की थी। मांजरेकर ने कहा,
“मैंने एक शाम को आमिर खान के साथ चर्चा की थी। हम दिलीप कुमार के बारे में बात कर रहे थे, तो मैंने उनसे पूछा कि हम बाहर से नहीं समझ पाते कि दिलीप कुमार की महानता क्या है और उनमें ऐसी क्या खूबी है। आमिर ने इस बारे में कुछ देर सोचा और फिर आखिरकार कहा कि उनमें कोई कमजोरी नहीं है। वैसे ही बुमराह आपके लिए है।”
बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड
बता दें कि हाल ही में बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है। जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। बुमराह ने पिछले साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए। बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनें