Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSanjay Leela Bhansali: दीपिका पादुकोण की इस खासियत के फैंन है संजय...

Sanjay Leela Bhansali: दीपिका पादुकोण की इस खासियत के फैंन है संजय लीला भंसाली, लीला के रोल के लिए एक बार में किया था चुनाव

Sanjay Leela Bhansali: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। भंसाली की हर फिल्म ऐसी होती है, जिसे लोग चाह कर भी नहीं भूल पाते है। वहीं इसी साल फिल्ममेकर ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया है।

इस सीरीज को लोगों का बेशुमार प्यार मिला हैं। वहीं भंसाली की फिल्में अपनी भव्यता के लिए मशहूर हैं। अब हाल ही में, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पहली बार मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बताया है।

Sanjay Leela Bhansali

दीपिका की इस खासियत को बेहद पसंद करते है भंसाली

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भंसाली ने कहा कि जब वह दीपिका पादुकोण के घर गए और जब दीपिका ने उनके लिए दरवाजा खोला तो वह चौंक गए थे। उन्होंने कहा कि वह दीपिका की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी आवाज के भी फैन हो गए थे।

संजय लीला भंसाली ने कहा, “जब मैं पहली बार दीपिका से मिला और उनके घर गया, तो उन्होंने दरवाजा खोला।” भंसाली ने आगे कहा, “मैं दीपिका की खूबसूरती, उनकी आंखों को देखकर दंग रह गया, जब मुझे एहसास हुआ कि उनमें कितनी मासूमियत, कितनी नाजुकता, कितनी सुंदरता है।

तभी उन्होंने बात करना शुरू किया, और मुझे एहसास हुआ कि उनकी आवाज बहुत खूबसूरत है।” भंसाली ने आगे कहा, “तब मुझे एहसास हुआ कि मैं सही समय पर सही जगह पर था, क्योंकि मुझे पता था कि इस लड़की को जैसे ढाला जाएगा, वह ढल जाएंगी। यह आपका नेचर है कि आप लोगों से कैसे जुड़ते हैं।”

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के साथ काम करने पर बोलें अमिताभ बच्चन, कहा- ‘मुझे बुरा लगा था…’

Sanjay Leela Bhansali

इस फिल्म में साथ नजर आए थे भंसाली और दीपिका

भंसाली और दीपिका ने पहली बार साल 2013 में फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में काम किया था। इसमें रणवीर सिंह , सुप्रिया पाठक, ऋचा चड्डा, शरद केलकर, गुलशन देवैया, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और अभिमन्यु सिंह भी थे। राम चाहे लीला गाने में प्रियंका चोपड़ा ने कैमियो किया था।

फिल्म का गाना आज भी लोगों के जुबां पर चढ़े रहते हैं। इसके बाद भंसाली को दीपिका ने बाजरीव मस्तानी और पद्मावत में भी कास्ट किया था।

- Advertisment -
Most Popular