Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHeeramandi: संजय लीला भंसाली ने तोड़ी ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के सीक्वल...

Heeramandi: संजय लीला भंसाली ने तोड़ी ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के सीक्वल पर चुप्पी, फिल्ममेकर ने किया बड़ा खुलासा

Heeramandi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेज सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। संजय की इस सीरीज को लेगों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘हीरामंडी से फिल्ममेकर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है।

यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा और अदिति राव लीड रोल में नजर आ रही हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर दर्शक सीरीज के सीक्वल की डिमांड तेजी से कर रहे हैं। इस पर संजय लीला भंसाली ने खुद चुप्पी तोड़ी है।

ygjjyhtrr

सीक्वल को लेकर संजय लीला भंसाली ने दिया अपडेट

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान  भंसाली ने  कहा, ‘हीरामंडी का विचार लगभग दो दशकों तक उनके दिमाग से कभी नहीं निकला। हर फिल्म के बाद, हीरामंडी सामने आती थी, लेकिन मैं कहूंगा, यह बहुत विशाल है, यह इतना बड़ा है कि इसे दो घंटे की फिल्म नहीं बनाया जा सकता।’

भंसाली ने आगे बताया, ‘आखिरकार, समय आया और हमने कहा, चलो इसे एक सीरीज में बनाएं, क्योंकि यह इसकी विशालता के साथ न्याय करेगा।’ भंसाली ने अब तक के सबसे बड़े सेट के निर्माण का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने तीन एकड़ में फैला हुआ काम किया था। भंसाली ने कहा,  ‘यह वो पहला शो है, वो पहली सीरीज है, जिसे असल में सीरीज बनाने में मुझे बहुत मुश्किल हुई।

18 साल से इस कहानी के साथ मैं जी रहा हूं, 14 साल से इसकी प्लानिंग कर रहा हूं। ये कहानी मुझसे जुड़ी हुई है, उन तवायफों की दुर्दशा जहां की वो रानियां हुआ करती थीं। वहां उनका निजी आक्रोश, उनकी अपनी खुशियां, उनका दुख, हौसला…वो सभी… फीलिंग्स वहां फील की जानी चाहिए थी।’

सीरीज के सीक्वल पर भंसाली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार इसके बनने के बाद कोई भी अब फिर से हीरामंडी नहीं बना पाएगा। यही नहीं, मैं भी अब कभी हीरामंडी नहीं बना पाऊंगा क्योंकि ये एक बार ही होता है। यह मेरी लाइफ को पूरा कर देने वाला वो मोमेंट है, जहां मैं कह सकता हूं कि भगवान का शुक्र है हमने यह बनाई और इसे इतना प्यार भी मिल रहा है।’

trhhtteg

सीरीज में नजर आ रहें है ये सितारे

गौरतलब है कि हीरामंडी की बात करें तो मौजूदा समय में यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। शो को लोगों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर सीरीज ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई मशहूर सितारों ने अपनी अदायगी का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular