Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीअर्फोडेबल कीमत पर सैमसंग का Galaxy A सीरीज फोन लॉन्च, दाम 9299...

अर्फोडेबल कीमत पर सैमसंग का Galaxy A सीरीज फोन लॉन्च, दाम 9299 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy New smartphones Launch : साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कम बजट में अपने एक नए स्मार्टफोन को भारत में एंट्री दिलाई है। दरअसल, स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज यानी 19 दिसंबर को भारत में दो नए किफायती फोन Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e को लॉन्च कर दिया है। दोनों नए सैमसंग स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में आते हैं और इन्हें Galaxy A03 Series के अपग्रेड किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए04ई दोनों में ज्यादा किफायती है और इसका दाम 10000 रुपये से कम है।

Samsung May Launch 2 New Phones Samsung Galaxy A04 And Galaxy A04e In India Soon Price Under Rs 10000 - सैमसंग ला रहा कम कीमत वाले दो शानदार स्मार्टफोन, 50mp कैमरा और

स्मार्टफोन की कीमत

स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए04 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए04ई के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,299 रुपये है। फोन को 20 दिसंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Samsung launches two new cheap smartphones, get 8GB RAM with 50MP camera and many cool features Samsung ने लॉन्च किए दो नाए सस्ते स्मार्टफोन्स, 50MP कैमरे के साथ पाएं 8GB रैम और

स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी ए04 को ग्रीन, कॉपर और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस सीरीज के फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। साथ ही सैमसंग के इस दोनों स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है जिसे सैमसंग ने RAM Plus नाम दिया है।

दमदार बैटरी के साथ शानदार प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग के इन दोनों फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में 4GB तक RAM Plus सपोर्ट मिलता है यानी रैम को 4 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A04 हुआ लॉन्च! इसमें है 5,000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा - samsung galaxy a04 launched globally with 5000mah battery 50mp camera check price in india full specs - Hindi Gadgets Now

रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप

सैमसंग के इन दोनों फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, दोनों फोन के प्राइमरी कैमरे में फर्क है। Galaxy A04 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी जबकि Galaxy A04e में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे दिए गए हैं। दोनों फोन में 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इन दोनों फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy A04 launched with 8gb ram 5000 mah battery Exynos 850 know full specification price

अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 के साथ आते हैं। इनमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। दोनों बजट सैमसंग फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। ये फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

 

- Advertisment -
Most Popular