Home टेक्नोलॉजी 1 फरवरी 2023 को होगा Samsung Galaxy S23 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स...

1 फरवरी 2023 को होगा Samsung Galaxy S23 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

0
73
Samsung Galaxy S23 Series

दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग बहुत जल्द अपने नए फ्लैगशिप फोन लौच करने वाली है। कंपनी ने पहले ही इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर चुकी है। इसे Samsung Galaxy Unpacked इवेंट जो 1 फरवरी 2023 को होने वाला है, उसी दौरान Samsung Galaxy S23 Series फोन को लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy S23 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल होंगे। इसमें गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं।

लेकिन लॉन्च से पहले ही इस हैंडसेट के फीचर्स लीक हो चुके हैं। कंपनी द्वारा जारी टीजर और विभिन्न लिस्टिंग प्लेटफॉर्म से इसके फीचर्स देखे जा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके कुछ कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। …

Samsung Galaxy S23:सैमसंग के सबसे पावरफुल फोन की डिटेल आई सामने, जानें लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक सबकुछ - Samsung Galaxy S23 Series Details Unveil Know Price Specifications Launch Date In ...

फोन में कैमरा पर दिया गया है ज्यादा ध्यान

नई सीरीज को Galaxy S23 लाइनअप के अंतर्गत लाया जाएगा। इसमें 3 मॉडल्स – Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश किए जाएंगे। Galaxy S23 का टीजर भी सामने आ गया है जिसे देखकर पता चला है कि कंपनी फोन के कैमरे पर फोकस कर रही है। हालांकि, बहुत कम फीचर्स लीक हुए हैं। आने वाले समय में और जानकारी सामने आएगी।

samsung galaxy S23 coming with 200mp camera can have 256GB storage with tremendous processor - Tech news hindi - 200MP कैमरे के साथ आ रहा Samsung का ये बाहुबली फोन, जबर्दस्त प्रोसेसर

Samsung Galaxy S23 सीरीज- फीचर्स

डिस्प्ले: गैलेक्सी S23 फोन 6.1-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और होल-पंच कटआउट के साथ आएगा। जबकि Galaxy S23+ में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ HDR10+ का सपोर्ट होगा और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन होगी। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोलूशन के साथ 6.8-इंच डायनामिक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : सैमसंग के इन तीनों फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 के साथ पेश किया जाएगा।
प्रोसेसर: तीनों फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और कम-से-कम 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा।
samsung galaxy s23 series release date News in Hindi: हिंदी samsung galaxy s23 series release date News, Photos, Videos

कैमरे: इस हैंडसेट के कैमरे की बात करें तो इस सीरीज के पहले दो फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट होगा। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का मिलेगा जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल होगा तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। 

बैटरी: गैलेक्सी S23 में 3,900mAh, Galaxy S23+ में 4,700mAh तथा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में  5000mAh की बैटरी मिलेगी।