Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy A24 वियतनाम में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ लैस है...

Samsung Galaxy A24 वियतनाम में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ लैस है ये स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने कल यानी बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि फोन फिलहाल वियतनाम में उपलब्ध है और कंपनी ने इसकी प्राइस रिवील नहीं की है। आने वाले दिनों में Samsung Galaxy A24 को इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग का ये फोन लाइम ग्रीन, वैम्पायर ब्लैक, सिल्वर मिरर और बरगाडी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का ये फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB कॉन्फिग्रेशन में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A24 हुआ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, इसमें है 8GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी - Mysmartprice Hindi

Samsung Galaxy A24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का ये फोन6.50-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। चिपसेट की बात करें तो सैमसंग Galaxy A24 फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। सैमसंग Galaxy A24 फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ पेश किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लॉन्च से पहले ही लीक हुई Samsung के Galaxy A24 की कीमत, जाने कितने में इसे बना सकेंगे अपना

बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने Galaxy A24 स्मार्टफोन के चार्जिंग विवरण की पुष्टि नहीं की है। यह पुष्टि की गई है कि फोन 5,000mAh की बैटरी पैक करता है और इसे 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की संभावना है।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग Galaxy A24 में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद है।

- Advertisment -
Most Popular