Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy A-सीरीज के दो दमदार फोन हुए लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा...

Samsung Galaxy A-सीरीज के दो दमदार फोन हुए लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा बहुत कुछ

सैमसंग वैश्विक बाजार में दो नए स्मार्टफोन- A54 5G और A34 5G- जारी कर रहा है। इन्हें भारतीय बाजार में 16 मार्च को उतारा जाएगा। Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G नए मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं। उनके पास 120Hz रिफ्रेश रेट और रियर में ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इनमें 5,000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट भी है। आइये विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54
Samsung Galaxy A34 And Samsung Galaxy A54

कीमत

ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy A54 5G की कीमत £449 (लगभग 45,000 रुपए) रखी गई है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन की कीमत £349 (लगभग 35,000 रुपए) से शुरू होती है।

Samsung Galaxy A34 5G फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर फीचर भी है । यह भी एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज से जुड़ा हुआ है।

इसमें आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP सेंसर है। Samsung Galaxy A34 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A34 5G
Samsung Galaxy A34 5G

Samsung Galaxy A54 5G फीचर्स

Samsung Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच का 1080p Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy A54
Samsung Galaxy A54
- Advertisment -
Most Popular