Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतलाइव शो में इमोशनल हुए Samay Raina, बोले - 'मैं इस टाइम...

लाइव शो में इमोशनल हुए Samay Raina, बोले – ‘मैं इस टाइम बहुत परेशान हूं..’

Samay Raina: पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी के मामले में फंसे समय रैना के एक बात ने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया है। दरअसल, उन्होनें हाल ही में एक इवेंट में कहा कि वे इस समय बहुत परेशान हैं। समय ने कहा- जाने से पहले आप लोगों से एक-दो बातें करना चाहता हूं। पहली बात तो आप सभी का यहां आने के लिए शुक्रिया। बात जो कहनी है वो यह है कि मैं इस टाइम बहुत परेशान हूं। समय के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कोई बयान नहीं दिया।

‘मैं इस टाइम बहुत परेशान हूं..’ – समय रैना

वायरल वीडियो में समय रैना स्टेज पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क शर्ट पहनी है और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर उपजे विवाद पर बोल रहे हैं। आखिर में वह दर्शकों से बोलते हैं, ‘जाने से पहले एक-दो बातें करना चाहता हूं। पहली बात तो कि आप लोग आज रात आए तो उसके लिए थैंक यू सो मच।’

समय रैना की बात सुनकर दर्शक सीटियां बजाने और चिल्लाने लगे। फिर समय आगे बोले, ‘बात ये है जो मुझे तुमसे कहनी है भाई कि मैं इस टाइम बहुत परेशान हूं।’ इसी बीच भीड़ में से कोई चिल्लाया कि वो सब समय रैना से प्यार करते है। यह सुनकर कॉमेडियन ने कहा कि वह भी उन सभी से प्यार करते हैं।

रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट के बाद शुरु हुआ था मामला

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में किए गए एक कॉमेंट के बाद ये सारा मामला शुरू हुआ। इसके बाद ना सिर्फ देश में उनके खिलाफ कई रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं।

एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर के ऊपर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia पर खूब बरसा सुप्रीम कोर्ट, पर गिरफ्तारी पर दे दी राहत

- Advertisment -
Most Popular