Saiee Manjrekar: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्ट्रेस सई मांजरेकर आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सई अपनी मेहनत के दम पर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही हैं। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर महेश मांजरेकर के बेटी हैं। सई ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से की थी।
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में नजर आईं थी। लोगों को इस फिल्म में सई की एक्टिंग काफी पसंद आई है। वहीं पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान सई अपनी आने वाली फिल्मों के अलावा सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बातें करती दिखाई दी।
सलमान को लेकर सई ने कही बड़ी बात
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सई ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘किसी भी नए कलाकार के लिए सलमान खान के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है।’ सई नमे आगे कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ की थी।
उस फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह मेरे लिए बेहद खास था। मैं उनके साथ एक अलग सा बांड महसूस करती हूं।’ सई मांजरेकर अपनी कोई भी फिल्म साइन करने से पहले सलमान खान से सलाह जरूर लेती हैं। वे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि वे मुझे कभी गलत सलाह नहीं देंगे। उनके साथ मैं सुरक्षित महसूस करती हूं।’
टॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर सई ने कही बड़ी बात
गौरतलब है कि एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान जब सई मांजरेकर से पूछा गया किया वो टॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स के साथ काम करने में कितना फर्क है। इस बात का जवाब देते हुए सई ने बताया कि, मैं चीजों को काफी जल्दी एडेप्ट कर लेती हूं। मैंने शेष के साथ काम किया। वे मजाक के समय पर मजाक करते हैं, लेकिन सेट पर सीरियस होकर काम करते हैं।
मैं उनके साथ गंभीर और इंटलेक्चुअल बातें करती थीं।जबकि गुरु रंधावा के साथ काम किया, तब मैं उनके जैसी बन गई। वे काफी सहज हैं। मेरा एडेप्टिव नेचर फिल्मों में काम करने के दौरान भी काम आता है। मैं आसानी से किरदार कैप्चर कर लेती हूं। बात दें कि सई मांजरेकर जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सई मांजरेकर साउथ की फिल्मों में भी दिखाई देंगी।