Saturday, October 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलSachin Tendulkar: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर नजर आएंगे 'मास्टर...

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर नजर आएंगे ‘मास्टर ब्लास्टर’, IML की हो रही है शुरूआत

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं। दरअसल, सचिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में खेलते हुए दिखेंगे। इस लीग के मुकाबले देश के तीन शहरों में खेले जाएंगे जिसमें टी20 फॉर्मेट में मैच होंगे।

सुनिल गावस्कर को बनाया लीग का कमिश्नर

सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने छह टीमों वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के शुभारंभ की घोषणा की है। इसका पहला सीजन इसी साल खेला जाएगा, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के क्रिकेट सितारे भाग लेंगे। सुनील गावस्कर को लीग कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

Sachin Tendulkar

लीग को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया बयान

सचिन तेंदुलकर ने लीग को लेकर कहा, क्रिकेट भारत ही नहीं, दुनियाभर में तेजी से विकसित हो रहा है। लेकिन पिछले दशक में टी-20 ने तेजी से अपनी पहचान बनाई और नए फैन्स को इस खेल से जोड़ने पर मजबूर कर दिया। नए और पुराने फैन्स दिग्गजों को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

लाखों लोग हैं सचिन की बैटिंग के दीवाने

बता दें कि ‘मास्टर ब्लास्टर’ को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए 11 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी बैटिंग देखने के लिए आज भी लोग दूर दूर से आते हैं। वह भी अपने चाहने वालों की मुराद पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब इस लीग को ही ले लीजिए। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह क्रिकेट जगत में एक और नया टूर्नामेंट शुरू होने वाला है।

Read More: Sachin Tendulkar Net Worth: कौन ज्यादा अमीर है सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली?

- Advertisment -
Most Popular