Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलSA vs AFG : साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के पास फॉम तो अफगानिस्तान...

SA vs AFG : साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के पास फॉम तो अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में दमखम, जानें प्लेइंग-11

SA vs AFG :  ICC Cricket World Cup 2023 का 42वां मैच आज शुक्रवार (10 नवंबर) को SA vs AFG के बीच आज दोपहर 02:00 PM(IST) बजे से खेला जाएगा। ये मैच Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला जाएगा जिसमें काफी रन बनने वाले हैं। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है लेकिन अफगानिस्तान के लिए ये काफी ज्यादा मुश्किल टास्क रहने वाला है। वहीं दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वो इस मैच में खुल कर खेलने वाला है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर काफी ज्यादा रन लगाने वाले हैं क्योंकि उनके लिए सेमीफाइनल का प्रेशर नहीं रहने वाला है।

SA vs AFG

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अफगानिस्तान के लिए खतरा

साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक काफी अच्छे फॉम में हैं।  अभी तक इस टूर्नामेंट में वो 4 शतक लगा चुके हैं। इन्होंने अभी तक 550 रन बनाए हैं। उनके अलावा एडेन मार्कराम भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं और तेजी से रन बटोरते हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 371 रन बना चुके हैं। यह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं। मार्को जानसन ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी बढ़िया योगदान दिया है। साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 157 रन बनाए हैं और 17 विकेट ले चुके हैं।

SA vs AFG : अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में दमखम

अफगानिस्तान की बात करें तो उनके प्रमुख खिलाड़ी इब्राहिम जादरान,अजमतुल्लाह उमरजई,नवीन-उल-हक ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी टीम को अपने सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इब्राहिम जादरान तकनीकी तौर पर अफगानिस्तान टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है अभी तक इस टूर्नामेंट में 361 रन बना चुके हैं। पिछले मुकाबले में इन्होंने 129 रन की शानदार पारी खेली है। इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।

हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम के कप्तान हैं और अभी तक अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इन्होंने 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अभी तक 256 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं।

SA vs AFG : दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-XI

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान क्रिकेट में कोई कोच जाने को नहीं है तैयार, मिकी आर्थर ने पीसीबी के ऑफर को ठुकराया

- Advertisment -
Most Popular