Russia-Ukraine War: लंबे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध बहुत जल्द खत्म होने वाले हैं। दरअसल, रूस बातचीत के लिए तैयार हो गया है। क्रेमलिन का कहना है कि शीर्ष रूसी अधिकारी मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस के साथ सीधी बातचीत को तैयार हैं।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा तब होगा, जब तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों के साथ साझा योजना बन जाएगी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने दी जानकारी
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए रवाना होंगे। वहां मंगलवार को अमेरिकी अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।
पेस्कोव ने कहा कि वार्ता का मुख्य उद्देश्य ‘रूस-अमेरिका संबंधों के संपूर्ण ढांचे को बहाल करना’ है। इसके साथ ही यूक्रेन संकट के समाधान पर चर्चा और दोनों राष्ट्रपतियों की संभावित बैठक को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।