Friday, March 21, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBhabhi Ji Ghar Par Hai पर बनने जा रही है फिल्म, हुआ...

Bhabhi Ji Ghar Par Hai पर बनने जा रही है फिल्म, हुआ खुलासा

Bhabhi Ji Ghar Par Hai : कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी धारावाहिक ” भाभी जी घर पर है ” लोगों का पसंदीदा शो है। शो को 10 साल हो गए है। शो की कास्ट में कई बार बदलाव हुए है। मगर फिर भी शो कि पॉपुलैरिटी में बिलकुल भी कमी नहीं आई है। शो के कलाकारों को लोगों ने खूब पसंद किया है। लोग अब कलाकारों को उनके किरदार से ही पहचानते है। अब इस शो को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। अब शो के ऊपर फिल्म बने जा रही है और यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ करी जाएगी।

कलाकारों ने बताया फिल्म बनने का सच 

एचटी टाइम्स से बात करते वक़्त एक्टर Rohitashv Gour जो शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते है। बताते है कि ‘शो पर फिल्म बनाए जाने की जो भी खबरें चल रही हैं वो सही हैं. हम सभी बहुत ज्यादा खुश हैं. बतौर एक्टर हम खुद को सिल्वर स्क्रीन पर वापस देखना चाहते हैं. ये किसी सपने के सच होने जैसा है.”जब Vidisha Srivastava यानी जो शो में अनीता का किरदार निभाती है उनसे फिल्म के बारे में पूछा तो। अभिनेत्री कहती है।

Bhabhi Ji Ghar Par Hai

”ये हमारे दर्शकों का प्यार है जो हम इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने जा रहे हैं. मैंने इस शो को बहुत देर से जॉइन किया मगर अब ये मेरे परिवार जैसा हो गया है. फिल्म में शो जैसा ही मज़ा आने वाला है. हम वादा करते हैं कि जनता के लिए बहुत सारा धमाल होने वाला है.”

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग ? Bhabhi Ji Ghar Par Hai

खबरों की माने तो फिल्म में रोहिताश्व और विदिशा के साथ आसिफ शेख भी नज़र आएंगे। फिल्म में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे भी नज़र आएंगी। फिल्म के बाकि किरदारों को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की है। फिल्म कि शूटिंग 15 मार्च से देहरादून में शुरू होगी। इससे पहले भी पॉपुलर टीवी शो ‘खिचड़ी’ पर फिल्म बानी थी। लेकिन फिल्म को ज़्यादा पसंद नहीं किया गया था।

- Advertisment -
Most Popular