RR vs KKR Pitch/Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच 26 मार्च, 2025 को बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच गवां चुकी है। केकेआर की टीम को आरसीबी ने मात दी थी वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद में पटखनी दी थी। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी पूरी जान झोंक देंगी। आइए जानते है कि गुवाहाटी की पिच कैसी है और कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?
RR vs KKR Match Preview
राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आज दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने उतरेंगी ताकि आईपीएल अंक तालिका में उनकी उपस्थिति दर्ज हो सके। आज होने वाले राजस्थान-कोलकाता मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जबकि मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा।
RR vs KKR Head to head
राजस्थान और केकेआर के बीच 29 मैच हुए हैं जिसमें दोनों को 14-14 जीत मिली है। राजस्थान ने तो दो मुकाबले सुपरओवर में जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा निकला है। ऐसे में दोनों टीमें आंकड़ों में बराबर लग रही है। देखना होगा कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारती है।
RR vs KKR Pitch Report
गुवाहाटी में पिच बल्लेबाजी के काफी अनुकूल रहती है और यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को हल्की मदद मिल सकती है लेकिन उसके बाद पिच में गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ रहेगा नहीं। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 190-200 के स्कोर पर रहेगी।
बरसापारा के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक कुल मिलाकर चार मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक ही मैच जीती है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो बार जीत मिली। इस मैदान पर पारी का औसतन स्कोर 192 है, वहीं दूसरी पारी में यह 189 रन है।
RR vs KKR Weather Report
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: सफल रन चेज के बाद सैम करन के बदले सुर, कह दी ये बड़ी बात