Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs ENG : 'हमारे पास बेस्ट अनुभवी तेज गेंदबाज..' मैच के...

IND vs ENG : ‘हमारे पास बेस्ट अनुभवी तेज गेंदबाज..’ मैच के बाद रोहित शर्मा ने भरी हुंकार

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने 100 रन से शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला भारत के नाम रहा और गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी भी काफी शानदार दिखी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 229 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन बुमराह और शामी ने इस मैच में पूरी तरह से डोमिनेट किया और इंग्लैंड को कुल 129 रन पर रोक दिया। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। हालांकि, जीत के लिए गेंदबाजों को तारीफ भी की।

आज हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थे – रोहित शर्मा

इंग्लैंड बनाम भारत के मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फिल्डिंग के ऊपर भी बात की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी उन्होंने कहा, ‘यह खेल था, कई सारे किरदार इसमें शामिल थे। जब समय कठिन था, तब सभी अनुभवी खिलाड़ी सटीक समय पर एक साथ खड़े थे। पिछले पांच मुकाबलों में रन चेज करने के बाद हमें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हमें एक ऐसा स्कोर चाहिए, जिसके साथ हम खेल सकें।’ बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम आज बल्लेबाजी में अच्छे नहीं दिखे। शुरुआत में तीन विकेट खोना अच्छी स्थिति नहीं थी। इस परिस्थिति में आपको केवल एक अच्छी साझेदारी की जरूरत पड़ती है, जो हमें मिला। मैं केवल सकारात्मक सोच रहा था।’

IND vs ENG

भारतीय टीम के पास अच्छे अनुभवी तेज गेंदबाज

उन्होंने आगे कहा, ‘जब आपकी पारी की शुरुआत होती है तो विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ाने के लिए आपको विकेट लेने की जरूरत है। हमारे गेंदबाजों के पास जो अनुभव है, उससे हम सफलता पाने के लिए हमेशा भरोसा कर सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया, उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया। थोड़ा स्विंग और थोड़ा लेटरल मूवमेंट भी था, लेकिन उन्होंने गेंद को सही जगह फेकते हुए बल्लेबाजों के दिमाग में शक पैदा कर दिया। इस स्थिति में हमारे पास अच्छे और अनुभवी तेज गेंदबाज, स्पिनर थे।’

IND vs ENG : 100 रन से जीत भारत

मैच की बात करें तो इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने 100 रन से इंग्लैंड को पराजित किया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत की ये लगातार छठी जीत है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में फिलहाल एक भी हार का सामना नहीं किया है। वहीं, इंग्लैंड की छह मैचों में यह पांचवीं हार है।

ये भी पढे़ं : IND vs ENG Highlights : भारत की विश्व कप में लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से हराया

- Advertisment -
Most Popular