
Koffee With Karan 8 : ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में नजर आएंगे ये दो भाई, फिल्ममेकर ने दिया बड़ा हिंट
Koffee With Karan 8: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। वहीं करण ने हाल ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से 7 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में भी वापसी की हैं। उनकी फिल्म ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। साथ ही ‘कॉफी विद करण 8’ का पहला एपिसोड भी रिलीज हो चुका हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं। वहीं अब शो के अगले एपिसोड का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं।
अपने अगले गेस्ट को लेकर करण जौहर ने दिया बड़ा हिंट
आपको बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन के दौरान फैंस को अपने अगले गेस्ट के बारे में हिंट दिया है। उन्होंने बताया कि उनके शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के भाई-बहनों की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल शिरकत करने वाले हैं। इस चैट शो में दोनों भाई अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा करेंगे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे बॉबी और सनी
वहीं दोनों भाईयों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों के सितारें इस वक्त बुलंदियों पर हैं। एक तरफ जहां सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। तो वहीं उनके छोटे भाई बॉलीवुड देओल अपनी मचअवेटेड फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में बॉबी बेहद दमदार रोल में दिखाई देंगे।