Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। इसी के कारण रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रोहित के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रोहित और रितिका का यह दूसरा बच्चा है। हालांकि, इस बारे में रोहित या रितिका की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
15 नवंबर को इंतजार हुआ खत्म
दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित जल्द ही पिता बनने वाले हैं। बस इंतजार इस बात का था कि ये खुशखबरी कब मिलेगी कब। ये इंतजार भी आखिर शुक्रवार 15 नवंबर को खत्म हो गया। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन रोहित भारत में ही रुके हुए हैं।
बता दें कि रोहित ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी की थी। 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया। समायरा अब 5 साल की हो चुकी है और उन्हें भाई की खुशी भी मिल गई।
पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को लेकर माना जा रहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे के कारण पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से लगभग 6 दिन पहले उनका पत्नी ने बच्चे को जन्म दे दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास अब इस मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ने का पूरा समय है। रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:Rohit Sharma: युवराज सिंह के पिता ने ट्रोलर को दिया जवाब, रोहित के सपोर्ट में कहीं ये बातें