Monday, January 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतRJ Simran Suicide Case: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन की खुदकुशी का सच...

RJ Simran Suicide Case: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन की खुदकुशी का सच आया सामने

RJ Simran Suicide Case: हरियाणा के गुरुग्राम में फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। सेक्टर 47 इलाके में स्थित अपने किराए के घर के कमरे में उनका शव लटका हुआ मिला। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।  सिमरन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ कहा जाता था। सिमरन काफी एक्टिव सोशल मीडिया यूजर थीं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं।

हिमांशु ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात दस बजे सेक्टर 47 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे सिमरन खाना खाकर अपने फ्लैट में चली गईं। इसके बाद हिमांशु से उसे कई बार कॉल किए, लेकिन रिसीव नहीं हुए। करीब सवा नौ बजे हिमांशु साथ लगते फ्लैट पर आए तो अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद खिड़की से देखा तो सिमरन फंदे से लटकी हुई थीं। हिमांशु ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रही थीं सिमरन

बता दें कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-47 में किराए की कोठी में अपने कुछ साथियों के साथ रह रही थी। सिमरन मूल रूप से जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी। रेडियो मिर्ची में कुछ साल काम किया। फिर नौकरी छोड़कर साल 2021 में सिमरन गुरुग्राम आ गईं। यहां कुछ दोस्तों के साथ उन्होंने एक कोठी किराए पर ली थी। सभी दोस्त इसी कोठी में रहते थे। यहां सिमरन फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रही थीं। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें: Allu Arjun Summons: अल्लू अर्जुन के खिलाफ नोटिस, हैदराबाद पुलिस ने जारी किया समन

- Advertisment -
Most Popular