रेडमी नोट 12 सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने Redmi Note 12T Pro को चीन मे लाॅन्च कर दिया गया है। Xiaomi की सब्सिडिएरी Redmi जल्द ही इसे भारत मे भी पेश करने वाली है। इसमे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्मार्टफोन को काफी खास बनाती है। हालांकि ये चार स्टारेज वेरीएंट के साथ आती है। इसमे 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, साथ ही मीडियाटेक की Dimensity 8200-Ultra चिपसेट मिलता है। गौरतलब है कि फोन एचडीआर10 सपोर्ट और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आता है, इसके अलावा आप लोगों को इस फोन में DC डिमिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Redmi’s Upcoming Smartphones: रेडमी के इस हैंडसेट की लॉन्च डेट आई सामने, कंपनी ने जारी किया टीजर
स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता
Redmi Note 12T Pro को कंपनी ने चार रैम-स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस मॉडल है जिसकी कीमत 1599 युआन (लगभग 18,500 रुपये) बताई गई है। इसकी पहली सेल 31 मई को होने वाली है। यह पिछले साल साल मई में लॉन्च किए गए Redmi Note 11T Pro का सक्सेसर है। हैंडसेट ब्लैक, व्हाइट और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में डेब्यू करने के लिए तैयार है। तो आइये जानते है इसमें क्या है खास….
स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 12T Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो (2460 X 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में वैपर कूलिंग चैंबर और थर्मल मैनेजमेंट के लिए 10000 मिमी स्क्वायर का डिप्रेशन एरिया मिलता है।
डिवाइस 5,080mAh बैटरी से लैस है जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इसमें रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। इसके अलावा तीसरा सेंसर भी है जो 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Redmi A2 Series: रेडमी के दो नए पॉकेट फ्रेंडली फोन लॉन्च, जानें खूबियां