Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजी108MP कैमरा के साथ रियलमी का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें...

108MP कैमरा के साथ रियलमी का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला दमदार Realme 10 pro सीरीज स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीन की इस हैंडसेट कंपनी को शानदार फीचर्स के लैस इस फोन से काफी उम्मीदें हैं  स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने इस सीरीज के तहत रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में लगभग एक समान खूबियां दी गई है।

Image36 resized 2

इन दोनों स्मार्टफोन के साथ शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। रियलमी 10 प्रो के साथ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5जी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme 10 सीरीज की कीमत

रियलमी के इस फोन की अगर कीमत की बात करें तो फोन के 6+128 वेरिएंट की कीमत 99 रुप18,9ये और 8+128 की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं रियलमी 10 प्रो की बात करें तो इसके 6+128 वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8+128 की कीमत 25,999 रुपये है।  इन स्मार्टफोन्स को 14 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Image35 resized 2

Realme 10 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन और कैमरा

डिस्प्ले : रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।

प्रोसेसर : फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और माली-जी68 जीपीयू का सपोर्ट है।

कैमरा : इस स्मार्टफोन में प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : इस हैंडसेट में तगड़ा बैटरी बैकअप मिलता है। इस फोन में  5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Image34 resized 3

Realme 10 Pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा

OS : रियलमी 10 प्रो के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 मिलता है।

डिस्प्ले : फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

प्रोसेसर : फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है।

कैमरा : फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है।

बैटरी : रियलमी 10 प्रो के साथ  5000mAh की बैटरी और 33W  सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

 

- Advertisment -
Most Popular