Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीRealme Narzo N55 आज हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Realme Narzo N55 आज हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo N55 को लॉन्च कर दिया है। ये फोन आज यानी 12 अप्रैल को लॉन्च किया गया। कंपनी ने आज दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट में इसकी घोषणा की। Realme Narzo N55 की  शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को प्राइम ब्लू कलर और प्राइम ब्लैक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इसकी सेल 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Realme Narzo N55 to launch today in India at 12 pm: How to watch it live; what to expect - BusinessToday

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी नार्जो एन55 डिवाइस में पांच स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। यूजर्स को 4GB, 6GB और 8GB स्टोरेज के साथ 64 और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करेगा। पावर के लिए Dimensity 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है। कंपनी के मुताबिक अपनी सेगमेंट में Realme Narzo N55 सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन है।

Realme brings Narzo N55 for budget buyers - The Hindu

अन्य फीचर्स

Realme Narzo N55 महज 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा। Realme Narzo N55 के साथ 33W SUPERVOOC वायर चार्जिंग मिलेगी। इसमें टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन को प्राइम ब्लू कलर में पेश किया जाएगा और रियर पैनल पर दो कैमरे होंगे। साथ ही, मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular