Friday, November 29, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीइंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ Realme GT 6T 5G, देखें फीचर्स और...

इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ Realme GT 6T 5G, देखें फीचर्स और कीमत

Realme GT 6T 5G: दिग्गज मोबाइल ब्रांड रियलमी ने Realme GT 6T को इंडियन मार्केट में उतार दिया है। काफी लंबे समय से इस फोन का बेसब्री से सभी को इंतजार था। अब जाकर ये इंतजार थमा है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह एक गेमिंग फोन है जिसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ-साथ Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट भी दिया गया है। गौरतलब है कि Realme GT 6T, Realme GT Neo 6 SE का ही रीब्रांडेड मॉडल है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं….

Realme GT 6T 5G के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.78 इंच के 1.5K LTPO 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन Realme UI 5.0 पर चलता है, जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। चिपसेट की बात करें तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB LPDDR5x RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Realme GT 6T 5G का कैमरा सेटअप

फोटोग्रॉफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 32MP Sony IMX615 सेंसर है। वहीं, पावर के लिए इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

Realme GT 6T 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो फोन के 8 RAM और 128 GB मॉडल का प्राइस 24,999 रुपये है। टॉप मॉडल के प्राइस की बात करें तो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज में इसकी कीमत 33,999 रुपये है। फोन की बिक्री 29 मई दोपहर 12 बजे से कंपनी की साइट और Amazon पर शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इस फोन पर ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर में मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: Realme 12x 5G कल होगा भारत में लॉन्च, शानदार ऑफर के साथ ले आएं घर

- Advertisment -
Most Popular