Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRealme 13 Series 5G इन दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया डेट...

Realme 13 Series 5G इन दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया डेट का खुलासा

Realme 13 Series 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। काफी लंबे समय से इस स्मार्टफोन का लोग इंतजार कर रहे थे। अब जाकर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। रियलमी के अनुसार, Realme 13 5G सीरीज को अगले हफ्ते 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी यह साफ कर चुकी है कि Realme इन डिवाइस को पावरफुल चिपसेट, तेज़ रैम और चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Realme ने यह भी खुलासा किया है कि नई सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन भी होगा

डिवाइस में क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स ?

Realme 13 5G सीरीज के तहत दो फोन होने वाले हैं। Realme 13 5G और Realme 13+ 5G। सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो लीक्स के मुताबिक इस फोन में 6.72 इंच की FHD+ IPS स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, चिपसेट के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिप दिया जाएगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फ़ोन के बैक पैनल पर गोलाकार मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर मार्बल फिनिश दिया गया है। डिवाइस में EIS के साथ 12.5MP का कैमरा होगा, जिसे संभवतः पिक्सेल-बिनिंग के साथ अधिक मेगापिक्सेल काउंट के रूप में बेचा जाएगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी।

Realme 13 Series 5G

रियलमी 12 सीरीज 5G की सक्सेसर होगी ये फोन

आपको बता दें कि यह लोकप्रिय रियलमी 12 सीरीज 5G की सक्सेसर के तौर पर दस्तक देगी। माना जा रहा है कि Realme 13 5G सीरीज में कम से कम दो मॉडल Realme 13 5G और Realme 13+ 5G के शामिल होने की संभावना है। ये दोनों ही मॉडल चीन में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Realme C63 5G launched: सिर्फ 10,999 रुपये में ले आएं घर, मिल रहे हैं कई धांसू फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular