Realme 10 Pro series 5G की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। कंपनी ने ऑफिशियल नोट जारी करके कंफर्म कर दिया है कि Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन को 8 दिसंबर 2022 की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही Realme ने चीन में Realme 10 Pro series लॉन्च किया था जिसमें दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro को पेश किया गया था।
अब भारत में Realme 10 Pro series की लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है। इन दोनों फोन के साथ कर्व्ड विजन डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। 5000mAh बैटरी के साथ दोनों फोन में 5G प्रोसेसर मिलेंगे। आइये realme 10 pro +5G, Realme 10 pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Introducing the future of curve. Take the first look and feast your eyes.
Launching at 12:30 PM, 8th December.#realme10ProSeries5G #CurvedDisplayNewVision
Know more: https://t.co/BEMhusNRgB pic.twitter.com/3sdI7a7OE2— realme (@realmeIndia) November 24, 2022
Realme 10 pro +5G के स्पेसिफिकेशंस
- यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।
- Realme 10 pro+ 5G में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.7 इंच कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले के साथ इस फोन के डिस्प्ले पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेंट्रल पंच-होल नॉच होने की संभावना है।
- साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर है जो TSMC के 6nm प्रोसेसर पर आधारित है। जिसमें माली G68 ग्राफिक्स चिप की सुविधा मिल सकती है।
- Realme 10 Pro + 5G एक ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 108MP का प्राइमरी सैमसंग HM6 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल Sony IMX355 सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट शूटर भी होगा।
Realme 10 pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
- Realme 10 Pro 5G सीरीज स्मार्टफोन पहला Mediatek Dimensity 1080 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।
- इसमें एडवांस्ड 6nm प्रोसेस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
- Realme 10 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 680nits पीक ब्राइटनेस और सेंटर्ड पंच होल नॉच मिलेगा।
- इसका AnTuTu स्कोर 520,00 है। फोन स्मार्ट 5G के साथ ड्यूल SA मोड के साथ आएगा। फोन HyperSmart Antenna Switching मोड के साथ आएगा।
- Realme 10 Pro 5G में भी 5000mAh बैटरी यूनिट दी जाएगी, लेकिन इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
- स्मार्टफोन एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी सैमसंग HM6 सेंसर और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल होगा। इसके अलावा यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।