Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतRBI Bomb Threat: RBI को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी...

RBI Bomb Threat: RBI को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

RBI Bomb Threat: दिल्ली की स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के ज़ोन 1 के डीसीपी ने बताया कि आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ईमेल भेजने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, क्योंकि वीपीएन की मदद से आरोपी अपनी पहचना छुपा सकता है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

बता दें कि आरबीआई को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी साल नवंबर में ही आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग को एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉल सुबह 10 बजे के करीब आया था और धमकी देते वाले व्यक्ति ने कहा था कि वो लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है।

नए गवर्नर के बनने के बाद मिली धमकी

गौरतलब है कि यह धमकी भरा ईमेल नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आया है। मल्होत्रा राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है। दास छह साल से शीर्ष बैंक के प्रमुख के पद पर थे।

ये भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की ULI की घोषणा, कर्ज देने की प्रक्रिया को पूरी तरह से बदलने का वादा

- Advertisment -
Most Popular