Ranji Trophy: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे भी अब रणजी में खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें रणजी ट्रॉफी के क्ववार्टर फाइनल के लिए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। मुंबई की टीम को हरियाणा के खिलाफ 8 फरवरी से लाहली में रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। मालूम हो कि हाल ही में भारतीय टीम नें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है जहां सूर्यकुमार यादव ने अच्छी कप्तानी की। हालांकि, बल्लेबाजी में वह दमखम नहीं दिखा पाए थे।
फॉम में नहीं दिखे थे सूर्यकुमार यादव
दूसरी तरफ जब इंग्लैंड के खिलाफ नीतिश रेड्डी चोटिल होकर पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इसी वजह से शिवम दुबे को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला था। उन्होंने भारत के लिए चौथे और पांचवें टी20 मैच में खेला और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली है, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी। लेकिन वह खुद अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए थे और उनके बल्ले से सिर्फ 28 रन निकले। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में खेलकर वह लय हासिल करना चाहेंगे।
कुछ इस प्रकार है मुंबई रणजी की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना
ये भी पढ़ें Ranji Match: तमिलनाडु को चुकानी पड़ी कीमत, रोमांचक मुकाबले में पहुंचा मैच