Bigg Boss 18 सीजन अब अपने अंतिम दौर में है। फिनाले में महज दो हफ्ते ही बचे हुए हैं। एक तरफ जहां बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे हैें, वहीं दूसरी तरफ डबल नॉमिनेशल का खतरा भी और गहराता जा रहा है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार रजत दलाल को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। मालूम हो कि इस वीक घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। जिसमें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे का नाम शामिल है।
बिग बॉस में इस बार डबल एविक्शन
फिलहाल घर में 9 कंटेस्टेंट हैं, लेकिन फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट ही जाएंगे। यही वजह है कि अब बिग बॉस में कंटेस्टेंट के लिए हर दिन खतरों से भरा हुआ होगा। कोई ना कोई कंटेस्टेंट एविक्ट हो सकता है। इस बीच रजत दलाल को लेकर कहा जा रहा है कि बिग बॉस जानबूझकर रजत को निकालना चाहते हैं। नेटिजंस का मानना है कि रजत दलाल को उस ग्रुप में नहीं डालना चाहिए था।
तीन कंटेस्टेंट हुए इस बार नोमिनेट
बता दें कि बीते दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क को लेकर कुछ उठा पटक देखने को मिली थी। फिनाले के इतने पास आकर जो सदस्य नॉमिनेट हुए वे रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन हैं। अगर डबल एविक्शन होता है तो रजत दलाल को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। हालांकि, वोटों की गिनती को लेकर तो बिग बॉस को घर से रजत को नहीं निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने की सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी तुलना, किया शॉकिंग खुलासा