Sunday, October 13, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRaja Hindustani: 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाने के लिए आमिर खान ने...

Raja Hindustani: ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने के लिए आमिर खान ने की थी शराब पीकर शूटिंग! सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला राज

Raja Hindustani: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अबतक कई बेहतरीन से बेहतरीन फिल्में की हैं, जिनमें उनकी एक्टिंग से लेकर गानों तक ने लोगों के दिल पर राज किया है। ऐसी ही एक फिल्म है ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani)। रिलीज के समय लोगों के दिल पर इस फिल्म का क्रेज हो गया था। फिल्म के साथ-साथ लोग इस फिल्म के गानों के भी दीवाने हो गए थे।

Read More : Amitabh Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का पोस्ट, अभिनेता के पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता

फिल्म के लगभग हर एक गाने हिट रहे थे, जिसमें से एक ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ भी था, जिसमें आमिर अपनी पत्नी करिश्मा कपूर के घर में शराब के नशे में धुत होकर गाते हैं। हालांकि सालों बाद अब इस गाने को लेकर खुलासा हुआ है कि इस गाने को रियलिस्टिक फील देने के लिए आमिर ने शूटिंग के समय सच में शराब पी थी। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरा कहानी –

Raja Hindustani

‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) में ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस गाने का क्रेज आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए देखा जा सकता है। इस गाने में आमिर, करिश्मा के आस-पास शराब के नशे में धुत होकर डांस करते नजर आते हैं। लोगों को आमिर की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद आई थी।

Read More : Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया’ फिल्म में विद्या बालन के कारण मिला था राजपाल यादव को मौका, बोलें- ‘फिल्म में जो हूं विद्या की वजह से हूं’

इस गाने में आमिर को पूरी तरह से नशे में धुत देखा जा सकता है। साथ हीं उनकी आंखे भी पूरी लाल नजर आती हैं, जिससे ऐसा लगता है कि वो सच में नशे में हैं। हालांकि अब फिल्म की एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने इस गाने को लेकर चौकाने वाला खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि शायद इस गाने की शूटिंग के समय आमिर ने सच में शराब पी थी।

Raja Hindustani

क्या आमिर खान ने सच में शूटिंग के समय पी थी शराब?

हाल ही में एक साक्षात्कार के समय जब अर्चना पूरन सिंह से पूछा गया कि  क्या आमिर वाकई में ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने की शूटिंग के दौरान नशे में थे। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “मैंने यह सुना है। जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब उनका कमरा मेरे कमरे के ठीक बगल में था। उन्होंने मेरे सामने शराब नहीं पी, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने इसके साथ प्रयोग किया था। हालांकि, वह अपने प्रयोग से खुश नहीं थे।”

- Advertisment -
Most Popular