Raj Kapoor: राज कपूर को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था, तो वहीं राजकुमार भी उस समय में हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम और बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार थे। ये दोनों ही सितारे अपने रुतबे से लेकर एक्टिंग और दमदार एटीट्यूड के लिए जाने जाते थे। राज कपूर को एक्टिंग तो उनके पिता पृथ्वीराज कपूर से विरासत में मिली थी, जो खुद भी एक एक्टर थे। राज कपूर की पहली फिल्म ‘इंकलाब’ थी और उन्होंने महज 11 साल की उम्र में इस फिल्म में एक्टिंग की थी।
हालांकि वहीं दूसरी तरफ राजकुमार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सब इंस्पेक्टर के रूप में मुंबई में कार्यरत थे। आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर से एक्टर बने राजकुमार ने 26 साल की उम्र में साल 1952 में रिलीज हुई फिल्म रंगीली से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘मदर इंडिया’, ‘हमराज’ और ‘हीर रांझा’ जैसी करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया और इन फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बदौलत राजकुमार ने राइजिंग सुपरस्टार की उपाधि हासिल की थी।
Raj Kapoor और राजकुमार में क्यों थी दुश्मनी?
भले ही उस समय में राजकुमार और राज कपूर को हिन्दी सिनेमा के मोस्ट हैंडसम और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था, लेकिन दोनों की आपस में नहीं बनती थी। खास बात तो यह है कि दोनों की दुश्मनी फिल्मों के साथ-साथ वास्तविक जीवन में दिखती थी और दोनों की दुश्मनी कितनी गहरी थी इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि भरी महफिल में राज कपूर ने राजकुमार को हत्यारा कह दिया था।
जी हां, ये सच है। दरअसल, ये किस्सा बॉलीवुड के खलनायक प्रेम चोपड़ा की शादी पार्टी के दौरान का है, क्योंकि प्रेम चोपड़ा और राज कपूर रिश्ते में साढू लगते थे इसलिए राजकपूर तो उस पार्टी में शरीक थे ही, साथ ही राजकुमार भी प्रेम चोपड़ा के काफी अच्छे दोस्त थे। ऐसे में प्रेम ने राजकुमार को भी इनवाइट किया था और उसी दौरान ये घटना घटी थी, जब पार्टी के बीच ही राज कपूर और राजकपूर आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़े: Nargis Dutt: बला की चांद कही जाती थी नरगिस दत्ता, फिर क्यों शीशे में खुद को देख रो पड़ी थी एक्ट्रेस
जब राज कपूर ने राजकुमार को कहा था ‘हत्यारा’
गौरतलब है कि प्रेम चोपड़ा उस समय हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर थे, तो उनकी पार्टी में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। अब सितारों की पार्टी हो और शराब ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो इस बीच शायद राज साहब ने कुछ ज्यादा ही शराब पी ली और जैसे ही उनकी नजर पार्टी में दूसरी साइड खड़े अपने जानी दुश्मन राजकुमार पर पड़ी। राज साहब ने ना आव देखा ना ताव और तुरंत उनके पास जाकर भरी महफिल में चिल्लाकर बोल पड़े कि, ‘तुम एक हत्यारे हो।’
राजकुमार रियल लाइफ में हमेशा से ही शांत स्वभाव के थे इसलिए उन्होंने राज कपूर को ये सोचकर इग्नोर कर दिया कि शायद उन्होंने ज्यादा पी रखी है, लेकिन ये क्या राज साहब ने फिर वही दोहरा दिया। ऐसे में पार्टी में मौजूद सभी राजकुमार की तरफ देखने लगे। कुमार साहब को राज कपूर की ये बात जरा भी पसंद नहीं आई और फिर जवाब देते हुए राज कुमार ने कहा, ‘हां बेशक मैं एक हत्यारा हूं, लेकिन मैं कभी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि वो तुम ही हो जो मेरे पास आए।’ रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान राज कपूर और राजकुमार का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि खुद प्रेम चोपड़ा को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
राज कपूर ने क्यों कहा था ऐसा?
अब ये तो हो गया कि दोनों में झगड़ा क्यों हुआ था, तो लगे हाथ ये भी जान लेते हैं कि राज साहब ने राजकुमार को हत्यारा कहा क्यों? तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राज कुमार एक्टर बनने से पहले सब इंस्पेक्टर थे और वह मुंबई में ही कार्यरत थे और जब उन्हें फिल्म का ऑफर मिला, तो उन्होंने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और फिल्म लाइन में एंट्री कर ली। हालांकि पुलिस में होने के दौरान राजकुमार का जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा है, जो बहुत कम ही लोगों को पता होगा।
दरअसल, जब राजकुमार मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे, तब एक मर्डर केस में उनका नाम काफी उछला था। राजकुमार पर किसी के मर्डर का आरोप लगा था, लेकिन ये कभी सिद्ध नहीं हुआ। इसके बाद ही उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में आ गए। हालांकि राज कपूर को राजकुमार के इस किस्से के बारे में पता लग गया था और इसी वजह से नशे की हालत में उन्होंने राजकुमार को हत्यारा कह दिया था।