Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI 2nd T20 मैच में बारिश बन सकती है विलेन,...

IND vs WI 2nd T20 मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानें वेदर और पिच रिपोर्ट

IND vs WI 2nd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच कल यानी रविवार को शाम आठ बजे से खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के गुयाना में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम फेल रही थी और छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रहे थे। वेस्टइंडीज ने उस मैच को चार रन से जीत लिया था। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी टीम चाहेंगे कि मुकाबले में जीत के साथ वापसी करें।

IND vs WI 1st T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फेल, मुकाबले को चार रन से गवांया

IND vs WI 2nd T20 2023 Match Details

Match IND vs WI
Series Bilateral  Series 2023
Date Sunday, 6 August 2023
Time 08:00 PM (IST)
Venue Providence Stadium, West Indies 
Match No. 2nd T20

IND vs WI 2nd T20 2023 Pitch Report

प्रोविडेंस स्टेडियम वेस्टइंडीज के नए स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम में अब तक बहुत सारे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं और इसके अनुसार यहां पर गेंदबाजी करना बहुत अच्छा माना जाता है। यानी की बल्लेबाजी कठिन होती है। यहां पर स्पिनर गेंदबाज की गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होती है, जिससे बल्लेबाज को रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब तक खेले गए इस मैदान पर 11 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का देखने को मिला है। इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है।

  1. इस वेन्यू पर11 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का है।
  2. इस पिच पर 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।

इस मैदान पर खेले गए कुल मैच –

कुल खेले गए मैच 08
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 05
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 03

 Team india Schedule : बीसीसीआई ने की 2023-24 सेशन के लिए मुकाबलों की घोषणा, वर्ल्ड कप के अलावा खेले जाएंगे 16 मुकाबले

IND vs WI 2nd T20 2023 Weather Report

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी20 में तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि सेंट किट्स में 27 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। सुबह में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बाद में धूप खिले रहेंगे। बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत हैं ।

  • मैच वाले दिन बारिश होने की उम्मीद ना के बराबर है।
  • बादल का आना-जाना लगा रह सकता है।

मौसम पूर्वानुमान –

बारिश की संभावना 20%
अधिकतम तापमान 30°C
न्यूनतम तापमान 26°C
  1. मैच के दिन स्टेडियम में बारिश होने की संभावना सिर्फ 20% बताई गई हैं।
  2. वहीं स्टेडियम में अधिकतम तापमान 30°C, वहीं न्यूनतम तापमान 26°C रहने का अनुमान हैं।

 

Follow South Block Digital For More Sports Updates

- Advertisment -
Most Popular