
Team india Schedule : बीसीसीआई ने की 2023-24 सेशन के लिए मुकाबलों की घोषणा, वर्ल्ड कप के अलावा खेले जाएंगे 16 मुकाबले
Team india Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 2023-24 के सेशन के लिए भारत के घर पर खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया घर पर 2023-24 मार्च तक वर्ल्डकप को हटाकर कुल 16 मुकाबले खेलने वाली है, जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 मुकाबले होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला
वनडे विश्व कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ सितंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला वनडे 22 सितंबर, दूसरा 24 सितंबर और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच का आयोजन मोहाली, दूसरे मैच का इंदौर और तीसरे मैच की मेजबानी राजकोट करेगा। इसके अलावा पांच टी20 मैच भी खेले जाएंगे। ये मैच 23 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान खेले जाएंगे।
— BCCI (@BCCI) July 25, 2023
अफगानिस्तान के साथ मैच
जनवरी 2024 में अफगानिस्तान 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा। पहला टी20 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। जबकि सीरीज के आखिरी और तीसरे टी20 का आयोजन 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा।
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के मुकाबले
अफगानिस्तान से टी20 सीरीज के बाद भारत, इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाज में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से वाइजैग में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में होगा।
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडिज दौरे पर
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज फतह करना चाहेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सभी तीनों वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे।