Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतPunjab IAS Officers Transfer : 3 IAS ऑफिसरों का तबादला, ट्रांसफर...

Punjab IAS Officers Transfer : 3 IAS ऑफिसरों का तबादला, ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी

Punjab IAS Officers Transfer: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पंजाब में तीन IAS अफसरों का तबादला हो चुका है. इनमें IAS परमिंद्रपाल सिंह, राहुल चाबा और अनिल गुप्ता का तबादला हुआ है. पंजाब सरकार ने इसको लेकर सूचना जारी की है जहां इन IAS अधिकारियों को सौंपे गए विभाग को लेकर जानकारी दी गई है.

पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब बात अगर इन आईएएस अधिकारियों की तबादले की करें तो IAS परमिंद्रपाल सिंह को विशेष सचिव स्थानीय सरकार विभाग और अतिरिक्त चार्च कमिश्नर, नगर निगम एस. ए. एस नगर और अतिरिक्त चार्ज प्रबंधक निदेशक पंचाब संचार लिमिटेड में तैनात किया गया है.

Punjab IAS Officers Transfer

वहीं IAS ऑफिसर राहुल चाबा को वधीक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब पुन: प्रोत्साहन ब्यूरो और अतिरिक्त चार्ज प्रबंधक निदेशक, पंजाब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी निगम लिमिटेड में नियुक्त किया गया है. अब बाद अगर ट्रांसफर किए गए IAS ऑफिसर अनिल गुप्ता की करें तो उन्हें उप सचिव योजना विभाग और अतिरिक्त चार्ज उप सचिव प्रवासी भारतीय मामले विभाग और अतिरिक्त चार्ज उप सचिव, छपाई और लेखन सामग्री विभाग में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें :  Rajasthan में फिर हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल, IAS – IPS – से लेकर RAS तथा RPS के तबादले हो सकते हैं

गौरतलब है कि इन दिनों पंजाब में आइएएस ऑफिसरों का तबादला लगातार जारी है. इसी बीच अब फिर एक बार तीन आईएएस ऑफिसरों का तबादला हुआ जिन्में परमिंद्रपाल सिंह, राहुल चाबा और अनिल गुप्ता का नाम शामिल हुआ है. बता दे कि पंजाब में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे.

54554545

- Advertisment -
Most Popular