Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीप्रीमियम ऑल-इन-वन डेस्कटॉप ASUS A5 भारत मे लॉन्च, स्टूडेंट और बिजनेस प्रोफेशनल्स...

प्रीमियम ऑल-इन-वन डेस्कटॉप ASUS A5 भारत मे लॉन्च, स्टूडेंट और बिजनेस प्रोफेशनल्स ले पाएंगे इसका मजा

दिग्गज टेक ब्रांड आसुस ने भारत के मार्केट मे अपने नए प्रीमियम ऑल-इन-वन डेस्कटॉप को लॉन्च कर दिया है। इस नए पीसी मे बेहतर ऑडियो सिस्टम, विंडोज हैलो ऑथेंटिकेशन और इन्फ्रारेड सेंसर जैसे कुछ विशेष फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि इसे स्टूडेंट और बिजनेस प्रोफेशनल्स दोनों को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। और तो और इसमें 13वीं जेनरेशन के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिए गए हैं जो आपके हैवी काम को आसानी से मैनेज कर सकता है। पैकेज में एक वायरलेस सिल्वर-ग्रे कीबोर्ड और एक वायरलेस ऑप्टिकल माउस भी मिलता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे मे जानते हैं…

Asus A5 के बेसिक फीचर्स

आसुस के इस डेस्कटॉप को लेटेस्ट Windows 11 के साथ पेश किया गया है जो काफी अच्छा अनुभव प्रदान करता है। डिस्प्ले की बात करें तो डेस्कटॉप में 23.8 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग दी गई है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 250 nits की है। इसमे काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है जिससे आप हैवी काम और गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। यह डेस्कटॉप 13th Generation Intel Core i5-1340P प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB DDR4 और 512GB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलती है। इस डेस्कटॉप मे यूजर्स नए Bing AI फीचर्स का भी मजा ले सकते हैं।

कैमरा सेटअप, पोर्ट और कनेक्टिविटी ऑप्शन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस डेस्कटॉप में 720p HD वेबकैम दिया गया है, जिसमें प्राइवेसी शटर भी मिलेगा। इसमें माइक्रोफोन भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें Infrared sensor और Windows Hello का सपोर्ट मिलेगा। डेस्कटॉप में शानदार ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स के साथ वूफर मिलते हैं। साथ ही इसमें 120W अडैप्टर दिया गया है। इसमें Microsoft Office Home और स्टूडेंट 2021 वर्जन भी मिलता है।

डेस्कटॉप के पोर्ट और कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें थंडरबोल्ट 4, यूएसबी 3.2 जेन 2 (टाइप-सी), यूएसबी 3.2 जेन 1, एक एसडी कार्ड रीडर और एक ऑडियो जैक (साइड में) शामिल हैं। पीछे की तरफ दो USB 3.2 Gen 1, दो USB 2.0, 1.4 में एक HDMI, HDMI आउट 2.1b और RJ45 ईथरनेट पोर्ट हैं।

Asus A5 (A5402) की कीमत

भारत में Asus A5 (A5402) की कीमत 94,990 रुपये से शुरू होती है, और यह Flipkart और Amazon सहित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यूजर्स इसे आसुस इंडिया चैनलों के माध्यम से ऑल-इन-वन डेस्कटॉप भी खरीद सकते हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular