Sunday, November 3, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPooja Bhatt: पूजा भट्ट ने बीबी हाउस में फोन को लेकर किया...

Pooja Bhatt: पूजा भट्ट ने बीबी हाउस में फोन को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- ये शो मेरे लिए सोशल मीडिया डिटॉक्स रहा

Pooja Bhatt: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सलमान खान का रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को हुआ। एल्विश यादव, जिन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी वो शो के विनर बने। घर में पूजा भट्ट भी नजर आई थीं। वो टॉप 5 में पहुंची थीं। पूजा की जर्नी काफी शानदार रही। बीच में पूजा को लेकर ये भी अफवाहें थीं कि उनके पास घर में फोन हैं।

ezgif.com webp to jpg 3 4

ये भी पढ़े: Dharmendra : जब हेमा मालिनी के प्यार के लिए धर्मेद्र ने तुड़वा दी थी जीतेंद्र और हेमा की शादी, हुआ था बड़ा हंगामा

Pooja Bhatt ने किया शॉकिंग खुलासा

सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप वायरल हुई थीं जिनमें पूजा भट्ट के पास फोन रखा था। वहीं एक क्लिप में पूजा भट्ट और एल्विश भी फोन के बारे में बात करते दिखे थे। इसके बाद से ये अफवाहें रही कि शो बायस्ड है। खैर, अब घर से बाहर निकलकर पूजा ने इन सब खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने फोन की सच्चाई भी बताई।

ezgif.com webp to jpg 4 3

पूजा भट्ट ने खोला बीबी हाउस में अपने फोन का राज

एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान घर के अंदर फोन वाली अफवाह पर पूजा भट्ट ने कहा, ‘ये बकवास है। फोन कौनसा फोन और ये आया कहां से। ये मेरे और एल्विश के बीच का मजाक था। वो मुझे टीज कर रहा था कि मैं अक्सर वॉशरूम जाती हूं क्योंकि मेरे पास सैटेलाइट फोन है। ये हमारे बीच मजाक हो रहा था। बिग बॉस मेरे लिए सोशल मीडिया डिटॉक्स रहा। मैंने अभी तक मेरा फोन नहीं देखा है। मैं इंटरव्यूज देने में बिजी हूं।’

730fc7e85af78899d12d5da3de97b33b1690863694810209 original cFClwR

पूजा भट्ट ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय से हूं जब हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, फिर भी हम समय पर सेट पर पहुंच जाते थे। फिर भी हमारे रिश्ते चलते थे। मैंने मनीषा रानी से कहा था कि ये फ्लर्टिंग गेम नया नहीं है। हमने बहुत फ्लर्ट किया है और जो लोग फ्लर्टिंग के बारे में बहुत बात करते हैं वे फ़्लर्ट नहीं करते हैं। फैक्ट ये है कि एल्विश ने शो जीता और बेबिका और मैं टॉप 5 में थे। बिग बॉस एक बहुत ही फेयर शो है और ये बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं है।’

- Advertisment -
Most Popular