Saturday, July 27, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में...

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में किया चौकाने वाला खुलासा, कहा- “मुझे शराब पीने की आदत थी…”

Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का आगाज हो चुका है और इस बार इस शो को भी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर इस शो को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह भरा पड़ा है। हाल ही में शो का प्रीमियर एपिसोड हुआ, जिसमें भाईजान ने खुद एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट का परिचय दिया। इसी के साथ उन्होंने प्रीमियर में कई मेहमानों का भी स्वागत किया। इस प्रीमियर एपिसोड के दौरान सभी 13 कंटेस्टेंट ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से भी शेयर किए। वहीं इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी एक चौकाने वाला खुलासा किया।

Pooja Bhatt - IMDb

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में पूजा भट्ट

आपको बता दें कि बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का हिस्सा है और उन्होंने इस सीजन में एंट्री के साथ ही अपनी लाइफ से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया है। दरअसल, शो के प्रीमियर एपिसोड में साइरस ब्रोचा और बाकी के लोगों के साथ बातचीत के दौरान, बॉलीवुड एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट पूजा भट्ट ने अपनी शराब के लत के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शराब पीने की बहुत बुरी आदत लग गई थी और 44 साल की उम्र में शराब पर उन्होंने इस पर काबू पाने का फैसला किया था।

Pooja Bhatt on the negativity surrounding 'Sadak 2'

पूजा भट्ट ने कही ये बात

दरअसल, शो के प्रीमियर एपिसोड के दौरान इस किस्से को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि, ‘मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और साथ ही मेरी लत को छोड़ने का फैसला किया।’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘समाज पुरुषों को एक लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं। हालांकि, महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर इसे छोड़ भी नहीं सकती हैं। मैं खुले तौर पर पीती थी इसलिए जब मैंने सोचा कि अब मुझे शराब से छोड़नी है, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसे छिपाना क्यों चाहिए?’

Pooja Bhatt sets the record straight on her relationship status

44 साल की उम्र में छोड़ी शराब की लत

इस दौरान पूजा ने बताया कि उन्हें ये अहसास 44 साल की उम्र में हुआ कि इस चीज को प्राइवेट रखना ठीक नहीं है इसलिए उन्होंने इसे शेयर किया, लेकिन इसके बाद उन्हें शराबी कहा जाने लगा। उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे शराबी कहते थे लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हूं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular