Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीPoco Upcoming 5G Phone: इस फोन की लॉन्चिंग डेट आई सामने! जानिए...

Poco Upcoming 5G Phone: इस फोन की लॉन्चिंग डेट आई सामने! जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी के स्वामित्व वाले ब्रांड पोको अपने नए मिड रेंज फोन Poco F5 5G को लेकर तैयारी में है। लीक्स और अफवाहों के अनुसार यह स्मार्टफोन 6 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हाल ही में पोको ने 14 मार्च को भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 5G को लॉन्च किया है। Snapdragon 7+ Gen 2 SoC चिपसेट और 5G नेटवर्क का सपोर्ट के साथ जल्द ही इसे बाजार में पेश किया जाएगा।

POCO F5 5G
POCO F5 5G

POCO F5 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो ये 30,000 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देखते हुए ये और भी महंगा हो सकता है। एक बात साफ कर दें कि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले POCO ने अपना F4 5G हैंडसेट को भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया था।

POCO F5 5G
POCO F5 5G

POCO F5 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, POCO F5 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच QHD+ AMOLED पैनल, 1,400 nits तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1,920Hz PWM डिमिंग होने की उम्मीद है। इसमें Poco F5 5G में Snapdragon 7+ Gen 2 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में आप 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज की भी उम्मीद कर सकते हैं। हैंडसेट में लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस हो सकता है।

आगामी Poco F5 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। दो अन्य कैमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के मिलेंगे। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं पावर के लिए POCO F5 5G में 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी हो सकती है।

- Advertisment -
Most Popular