Wednesday, February 5, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतMahakumbh 2025: संगम में PM Modi ने अकेले ही लगाई डुबकी, योगी...

Mahakumbh 2025: संगम में PM Modi ने अकेले ही लगाई डुबकी, योगी आदित्यनाथ साथ दिखे

PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में दिखे लेकिन पीएम ने अकेले ही डुबकी लगाई। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे। उधर दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज, बुधवार (5 फरवरी) को मतदान जारी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कमल खिलाने के लिए प्रयागराज के महाकुंभ के संगम स्नान पर डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं।

पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन भी देखेंगे। साथ ही पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे। महाकुंभ के दौरान किए गए कामों को देखेंगेमालूम हो कि ड्रोन दृश्य में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 4 फरवरी तक 38.29 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आस्था और श्रद्धा का यह भव्य संगम अद्भुत नजारा पेश कर रहा है।

अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। मेले में कई बड़े राजनेता और हस्तियां भी स्नान कर चुकी हैं, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। हालांकि, महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं। अब तक 4 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया का महाकुंभ छोड़ने का ऐलान, फूट-फूटकर रोते हुए कही ये बात

- Advertisment -
Most Popular