Saturday, December 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीFacebook - Instagram : रात 9 बजे अचानक सर्वर डाउन...

Facebook – Instagram : रात 9 बजे अचानक सर्वर डाउन होने से परेशान हो उठे लोग, मार्क जुकरबर्ग ने कही ये बात

Facebook – Instagram :  मंगलवार रात के करीबन 9 बज रहे थे जब फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया| ऐसा होने से लोग परेशान हो उठे और बार – बार अपना इंटरनेट कन्केशन चेक करने लगे|  सब परेशान होने लगे ऐसा लगने लगा की उनका अकाउंट ही डिसअप्पेअर हो गया लेकिन फिर पता चला की सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में सब लोग और भी परेशान हो गए | हालाकि, अभी सब ठीक है और फिरसे पहले की तरह ही फेसबुक और इंस्टाग्राम काम कर रहे हैं |

How the Facebook & Instagram Divergence Impacts Your Media Spend

फेसबुक और इंस्टाग्राम के मेटा फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा की हम जानते है की सभी को हमारे सेवाओं में दिकतो का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर फेसबुक से करीबन 5 लाख 50 हजार और वही इंस्टाग्राम से 92 हजार से ज्यादा लोगो ने शिकायत दर्ज की है | मार्क ने कहा की हम लगातार कोशिश कर रहे है| इस समस्या को ठीक करने का न सिर्फ इंडिया से बल्कि और भी कई देश है जहां से शिकायते दर्ज की गई है | इसके बाद करीबन एक घंटे के बाद सब कुछ पहले की तरह ठीक भी हो गया |

ये भी पढ़ें :  Ola Krutrim AI : Ola के फाउंडर ने Krutrim को किया लॉन्च, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर

इन सब के बिच ट्विटर के फाउंडर इलॉन मस्क ने तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी| उन्होंने टवीटर पे टवीट करते हुए कहा कि – हम जानते है की आप यहां क्यूँ आए है, कई सारे यूजर ने बहोत से मीम भी शेयर किये | लेकिन इन सब से हम इतना तो समझ ही चुके है की सोशल मीडिया जैसे की इंस्टग्राम , फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से लोगो का कितना जुड़ाव बन चूका है की अगर फ्यूचर में फिर किसी वजह से ये काम करना बंद कर दिए तो जनता कितनी निराश हो जाएगी| ऐसा कहना गलत नहीं होगा की सोशल मीडिया अब लोगो के डेली लाइफ का एक जरुरी हिसा बन चुका है |

- Advertisment -
Most Popular