Pankaj Tripathi : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैं ‘मैं अटल हूं’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पंकज बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। पंकज ने अपने करियर में कईं हिट फिल्में दी हैं। एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया है।
वहीं अब एक्टर दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे। इन सबके बीच पंकज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने लाइफ से जुड़े कईं खुलासे किए साथ ही बताया कि कभी उनका पॉलिटिक्स की तरफ झुकाव हो गया था।
राजनीति में करियर बनाना चाहते थे पंकज
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में पंकज ने बिहार में अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात की और कहा कि वह एबीवीपी का हिस्सा थे। एक्टर ने कहा, “बिहार में हर कोई राजनेता है।” यह पूछे जाने पर कि क्या पंकज ने उस समय राजनीति में शामिल होने के बारे में सोचा था तो इस पर एक्टर ने कहा कि वह अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन एक बार गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने यह विचार त्याग दिया।
उन्होंने कहा, मैंने उस समय राजनीति में प्रवेश करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। एक विचार था कि मैं इस लाइन में आगे बढ़ सकता हूं, लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मुझे पीटा इसलिए मैंने वह विचार वहीं छोड़ दिया।”पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यही वह समय था जब उन्हें थिएटर में इंटरेस्ट होने लगा और उन्होंने उसी रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे पंकज
गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की पिछले साल ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। हाल ही में पंकज की वेब सीरीज ‘कड़क सिंह’ भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं अब पंकज जल्द ही ‘मैं अटल हूं’ में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करतें नजर आएंगें। ये बायोपिक इस साल 19 जनवरी को रिलीज़ होगी।