Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPankaj Tripathi: पेड पीआर ट्रेंड पर पंकज त्रिपाठी ने कसा तंज, बोलें-...

Pankaj Tripathi: पेड पीआर ट्रेंड पर पंकज त्रिपाठी ने कसा तंज, बोलें- ‘इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा’

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। पंकज ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई हैं। पंकज एक्टिंग के साथ- साथ अपने राय को बेबाकी रखने के लिए भी जाने जाते हैं।

इसी कड़ी में पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा पेड पीआर के इस्तेमाल को लेकर चल रही चर्चा पर अपनी राय दी है। अभिनेता का कहना है कि पीआर एक्सरसाइज उन्हें सुर्खियों में तो रख सकती है, लेकिन यादगार नहीं बनाएगी।

ुििुूुुबुपब

पंकज ने कही बड़ी बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पेड पीआर के चलन पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘इमेज बनाने के चक्कर में पड़ोगे ना तो जीवन भर चक्कर में ही रहना पड़ेगा। इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा।’ अभिनेता का कहना है कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि दर्शक उनके काम पर चर्चा करें और स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए उन्हें याद रखें।

पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘मैं पीआर करके चर्चित हो सकता हूं, यादगार नहीं हो सकता। वह मैं जीवन में केवल अपने किरदारों और अपने व्यवहार के साथ ही कर सकता हूं।’ वह आगे कहते हैं, ‘काम महत्वपूर्ण है और मैं चाहता हूं कि केवल मेरे काम के बारे में ही बात हो। इन दिनों विनम्र होने का चलन है। विनम्र होने का दिखावा करो।’

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor: मां नीतू कपूर संग पत्नी आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर बोलें रणबीर कपूर, बोलें- ‘मेरी मां के साथ आलिया का रिश्ता शांदार है’

ुििुूिूिुप

पंकज को नहीं पसंद है पैपराजी कल्चर | Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी ने आगे बताते हुए कहा, ‘मैं यह जानने के लिए खुद का अन्वेषण कर रहा हूं कि मैं वास्तव में विनम्र हूं या दिखावा कर रहा हूं।’ हवाईअड्डे पर और जिम आउटिंग के दौरान सेलेब्स की तस्वीरें खींचे जाने के चलन पर जोर देते हुए, त्रिपाठी कहते हैं कि उन्हें अक्सर कैद किया जाना पसंद नहीं है और वह समय-समय पर गायब होना पसंद करते हैं।’ एक्टर ने आगे बताया, ‘मुझे ये पैपराजी कल्चर पसंद नहीं है, पर जो करता है मैं उनके खिलाफ भी नहीं हूं।

यह उनके जीवन का तरीका है। उन्हें (पैप्स) अब फिल्म के प्रचार के हिस्से के रूप में कार्यक्रमों में भी आमंत्रित किया जाता है।’ यह पूछे जाने पर कि वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में क्या बदलना चाहेंगे, त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी बदलने के बजाय खुद को बदलना चाहूंगा। लोग जो चाहें कर सकते हैं।’

- Advertisment -
Most Popular