Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडPalak Tiwari On Dating : पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान के...

Palak Tiwari On Dating : पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान के संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्यार सोच….

Palak Tiwari On Dating : एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड गलियारों में आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी अपने फैशन सेंस को लेकर तो कभी अपने रिश्ते के चलते। इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। कई बार पलक को सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ घूमते-फिरते भी देखा गया है, जिसके बाद से ही दोनों (Palak Tiwari On Dating) के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी। दरअसल, कुछ समय पहले भी पलक को इब्राहिम के साथ देखा गया था, लेकिन उन्होंने पैपराजी को देख कर अपने चेहरे को छुपा लिया था।

जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने

पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- प्यार सोच समझकर नहीं किया जा सकता

हालांकि कभी भी दोनों में से किसी ने भी अपने लिकंअप के खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। लेकिन बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम संग (Ibrahim Ali Khan) अपने रिश्ते पर सफाई दी। पलक से जब पूछा गया कि क्या वह इब्राहिम को डेट कर रही हैं, तो इस पर उन्होंने (Palak Tiwari On Dating) जवाब दिया- ”दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे लाइफ में बहुत बिजी रखा है, जिससे मैं संतुष्ट हूं। ये ही मेरा एकमात्र फोकस है और यह मेरे लिए एक बहुत ही अहम साल है। मैं इन सब अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि ये मेरे पेशे का एक हिस्सा है। मैं इसके बजाय अपने काम पर ध्यान देना ज्यादा पसंद करती हूं।”
इसके आगे उन्होंने (Palak Tiwari On Dating) कहा- ”प्यार सोच समझकर नहीं किया जाता हैं। प्यार को कैलकुलेट नहीं किया जा सकता और ना ही इसकी भविष्यवाणी की जा सकती है कि कब कहां, कहां और किससे प्यार होगा। इस समय काम मेरे लिए सबसे पहले है। प्रोफेशनली ये समय मेरे लिए बहुत अहम है। इसलिए अभी मैं इसी एनर्जी पर फोकस कर रही हूं।”
आपको बता दें कि पलक (Palak Tiwari) के ‘बिजली बिजली’ गाने को लोगों का खूब प्यार मिला है। अब जल्द ही एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी दिखाई देंगी।
- Advertisment -
Most Popular