Tuesday, January 14, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाPakistan Violence: आपस में ही लड़ मर रहे पाकिस्‍तानी, शिया और सुन्नी...

Pakistan Violence: आपस में ही लड़ मर रहे पाकिस्‍तानी, शिया और सुन्नी के बीच दंगा भड़का, 150 से अधिक की मौत

Pakistan Violence: पाकिस्तान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है। दरअसल, शिया और सुन्नी के बीच कुछ मामले पर विवाद के बाद झगड़ा हो गया जिसमें 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दोनों के बीच बढ़ रहे संघर्ष रोजाना लोगों की जान ले रहा है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हिंसा की यह ताजा घटना शिया समूहों द्वारा किए गए हमले का जबाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा हिंसा के पीछे भूमि विवाद का मामला है। संघर्ष शिया बहुल जनजाति मालेखेल और सुन्नी बहुल जनजाति मडगी कलाय के बीच जारी है।

भूमि के एक टुकड़े को लेकर भड़के देंगे

पाराचिनार से 15 किमी दक्षिण में स्थित बोशेहरा गांव में स्थित भूमि के एक टुकड़े को लेकर यह दंगे भड़के हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुर्रम जिले में ताजा सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गईं, जिसमें बड़ी संख्या में बंदूकधारियों ने भारी हथियारों के साथ आसपास के गांवों को निशाना बनाया। गांवों को मलबे में बदल दिया गया, घरों, बाजारों और सरकारी भवनों को आग लगा दी।

हिंसा की शुरुआत गुरुवार को हुई, जब बंदूकधारियों ने पुलिस सुरक्षा में इलाके से गुजर रहे शिया मुसलमानों के काफिले पर हमला किया। इस घटना में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए। इस हमले ने वहां के शिया समुदाय में गुस्सा भर दिया और इसके बाद बदला लेने का कम शुरू हुआ।

Pakistan Violence: Shia and Sunni Muslims are fighting among themselves

सांप्रदायिक तनाव का एक पुराना केंद्र रहा है इलाका | Pakistan Violence

बता दें कि हिंसा की घटनाएं ना सिर्फ सरकारों की नाकामी को दिखाती हैं बल्कि क्षेत्र में वर्षों से जारी तनाव की ओर भी इशारा करती हैं, जो फिर से उभर आया है। ये इलाका शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव का एक पुराना केंद्र रहा है। इस इलाके में कबीलों के बीच जमीन विवाद में भी गोलियां चलती रही हैं। जमीन का विवाद भी अकसर यहां सांप्रदायिक रंग ले लेता है। सरकार और पुलिस इस इलाके में सिर्फ नाम के लिए है।

ये भी पढ़ें: Pakistan PM Blame India For Pollution: लाहौर में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति, पाक ने भारत पर लगाए आरोप

- Advertisment -
Most Popular