चीनी कंपनी Oppo ने अपने ही देश में Oppo Reno 9 सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स बेहद शानदार हैं। Oppo Reno 9 के इस Series में कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स के साथ ओप्पो के ये स्मार्टफोन चीनी मार्केट में मिल जाएंगे। तीनों ही स्मार्टफोन्स की डिजाइन लगभग एक जैसे ही हैं लेकिन फीचर्स में ये फोन अलग हैं। स्मार्टफोन्स को बिहाई किंग, ब्राइट मून ब्लैक और टुमॉरो गोल्ड शेड्स कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चलिए जानते हैं इस सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में। ….
OPPO Reno 9 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
OPPO Reno 9 pro +
- फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर की पावर और 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ बाजार में लॉन्च हुई है।
- डिस्प्ले की बात करें तो रेनो 9 प्रो प्लस के साथ 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- डिस्प्ले के साथ HDR10+ और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- वहीं कैमरा के मामले में ये फोन बेसिक है। रेनो 9 प्रो प्लस में वहीं 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी है।
- हालांकि बैटरी 50000 एमएएच से कम है लेकिन रेनो 9 प्रो प्लस 4,700 एमएएच की बैटरी के साथ अच्छा बैकअप प्रदान करता है। जिसमे 80 वाट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- 45,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस फोन को पेश किया गया है।
OPPO Reno 9 pro
- इस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर मिलता है।
- रेनो 9 प्रो के साथ भी 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है।
- फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है।
- रेनो 9 प्रो के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और 67 वाट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 43,000 रुपये रखी गई है।
OPPO Reno 9
- वहीं रेनो 9 के साथ भी 9 प्रो प्लस और 9 प्रो की तरह ही डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है।
- इस फोन के साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है।
- रेनो 9 के साथ भी 4,700 एमएएच की बैटरी और 80 वाट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- सीरीज के तीनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इस फोन की शुरुआती कीमत 28,500 रुपये रखी गई है।