Oppo A2 pro : ओप्पो ने अपने ए-सीरीज के स्मार्टफोन में विस्तार देते हुए अपने एक नए दमदार फोन को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम Oppo A2 pro है जिसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.70 इंच की 3डी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोससर से लैस किया गया है। आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं….
Oppo A2 pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो ओपो के इस हैंडसेट में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.70 इंच की 3डी एमोलेड दी गई है जिसका डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। चिपसेट की बात करें तो इस फोन में एंडरॉयड 13 पर रन करने वाली 2.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोससर दिया गया है। रैम और स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 12GB तक वर्चुअल रैम भी मिलता है।
Oppo A2 pro का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
फोटोग्रॉफी के लिए इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस फोन में आपको 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस हैंटसेट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होकर आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6 शामिल है।
Oppo A2 pro की कीमत और सेल की उपलब्धता
कीमत की बात करें तो इस नए फोन की शुरुआती कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20800 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को वास्ट ब्लैक, डेजर्ट ब्राउन और ट्वाइलाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। हालांकि, भारत में इसके सेल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर सेल की बात करें तो यह स्मार्टफोन 22 सितंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।