Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीOnePlus Pad Go भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

OnePlus Pad Go भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

OnePlus Pad Go : दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Pad Go को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस ने इस टैबलेट से उन बायर्स को टारगेट किया है जिनका बजट कम है लेकिन परफॉर्मेंस और बिल्ड क्वालिटी बेहतर चाहिए। कंपनी ने इस खासतौर पर स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। अगर मूवीज और वेबसीरीज देखते हैं तो आपके लिए यह टैबलेट काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

OnePlus Pad Go भारत में लॉन्च
OnePlus Pad Go

OnePlus Pad Go : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Pad Go में 11.35 इंच का 2.4K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है। इसकी एडेप्टिव ब्राइटनेस 400 निट्स का है। साथ ही लो ब्लू लाइट तकनीक दी गई है जो खतरनाक ब्लू लाइट से निजात दिलाती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग में भी यूजर्स को काफी अच्छा अनुभव प्रदान करने वाला है। डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 8GB LPDDR4X रैम + 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाने की सुविधा भी है।

OnePlus Pad Go : कैमरा तथा बैटरी सपोर्ट

कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी सिक्यॉरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी शामिल किया गया है। बैटरी के मामले में नए टैबलेट में 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टैब एंड्राइड 13 आधारित OxygenOS 13.2 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 5LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल रहा है। यह टैबलेट Dolby Atmos सपोर्ट और क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ आ रहा है।

OnePlus Pad Go : कीमत और बुकिंग

भारत में वनप्लस पैड गो की कीमत 8GB/128GB वाईफाई वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है। वनप्लस पैड गो 8GB/128GB LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB/256GB LTE मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। इस टैबलेट को आप अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 12 अक्टूबर से प्री-बुक कर पाएंगे

स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ OnePlus Nord N30 5G हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular