Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीHonor 90 5G : ऑनर के इस फोन की कर सकते हैं...

Honor 90 5G : ऑनर के इस फोन की कर सकते हैं अब ऑफलाइन खरीदारी, जानें कहां

Honor 90 5G : दिग्गज टेक कंपनी ऑनर अपने लेटेस्ट फोन Honor 90 5G को अब ऑफलाइन यानी नजदीकी स्टोर पर खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीदारी अभी तक जहां यूजर्स ऑनलाइन ही कर पा रहे थे, वहीं अब यह फोन आपके नजदीकी स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। दरअसल, स्मार्टफोन ब्रांड ने फोन की सेल के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ हाथ मिलाया है। इसका मतलब हुआ है कि भारतीय ग्राहक अब अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर से फोन की ऑफलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं…

Honor 90 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेंशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो ऑनर के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच क्वाड कर्व फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 10-बिट कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके अलावा स्टोरेज के लिए इस हैंडसेट में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलरेटेड एडिशन चिपसेट से लैस है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है।

Honor 90 5G का कैमरा सेटअप तथा बैटरी बैकअप

पावर तथा बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें से 12MP वाइड-एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और एक वर्ल्ड क्लास 200MP मेन सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए AI Vlog 2.0 के साथ 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह हैंडसेट एक सिंगल स्पीकर, USB टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ आता है और MagicOS 7.1 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।

Honor 90 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो वर्तमान में Honor 90 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन की कीमत 37,999 रुपए है, जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन 39,999 रुपए में आता है। बता दें, Honor 90 5G स्मार्टफोन 14 सितंबर को लॉन्च हुआ है।

 

- Advertisment -
Most Popular