Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीअब दो नए कलर मे सैमसंग का Galaxy S23 Ultra पेश, जानें...

अब दो नए कलर मे सैमसंग का Galaxy S23 Ultra पेश, जानें और क्या मिलेगा खास

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy S23 Ultra को विस्तार देते हुए नए कलर वेरियंट में इसे पेश किया है। यह फोन पहले से ग्रेफाइट और लाइम कलर में मौजूद है। कंपनी ने इस धांसू स्मार्टफोन को इसी साल भारत मे लॉन्च किया था जिसके बाद इसे खुब पसंद किया गया। इसके साथ अब दो नए कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा यानी की ग्राहक अब इसे  लाइट ब्लू और रेड कलर मे भी खरीद पाएंगे। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, फीचर्स और हार्डवेयर मे कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको लेटेस्ट जेनरेशन का चिपसेट देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। आइए इसकी खूबियों को विस्तार से जानते हैं,…..

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का शानदार Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, 240Hz की टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है जो एक यूजर्स को काफी बेहतर अनुभव प्रदान करने वाला है। चिपसेट की बात करें तो फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 कस्टम प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है साथ ही फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 से लैस किया गया है। स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन मे 12जीबी रैम और 1टीबी तक का स्टोरेज स्पोर्ट आपको देखने को मिलता है।

कैमरा और बैटरी बैकअप

बैटरी की बात करें तो इसमें आपको  5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग भी देखने को मिलता है। खास बात यह है कि इसके साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। वहीं  Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ 100एक्स स्पेस जूम दिया गया है। कैमरे में एक एस्ट्रो मोड भी मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कीमत और इसकी उपलब्धता

कीमत की बात करें तो इसकी 12GB+256GB की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB+512GB की कीमत 1,34,999 रुपये और 12GB+1TB की कीमत 1,54,999 रुपये है। आप इसे सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट से फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लावेंडर कलर में हो रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular